धनौंदा में 4 दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आज होगा शुभारंभ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । धनौंदा के बाबा दयाल की 70वीं स्मृति में आज बृहस्पतिवार, 2 जनवरी से एक पंचायती फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू होगी। सूरत सिंह ने बताया कि कनीना सब डिवीजन के गांव धनौंदा में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के साथ-साथ दौड भी करवाई जाएगी। जिसमें में धावक 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर सहित वृध भी हिस्सा ले सकेगें। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि कुणाल राव द्वारा किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता अजमेर सिंह दांगी की रहेगी। फुटबाॅल प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से करीब 35 टीमें पंहुचेगीं। 4 दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन 5 जनवरी को होगा।