चेतक स्टेडियम में 5 से होगी 4 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता
खेडी तलवाना के खेल स्टेडियम में दिनरात एक कर किया जा रहा कार्य
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | गोल्डन स्टार फुटबाल क्लब खेडी तलवाना की ओर से आगामी 5 दिसबंर से 8 दिसंबर तक 4 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। ’चेतक’खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए दिनरात एक कर तैयारियां की जा रही हैं। स्टेडियम में पैवेलियन के कार्य को अंतिम रूप् दिया जा रहा है। फुटबाल के एनआईएस कोच जसमेर सिंह व सूबेदार मोती कुमार लाटा ने बताया कि महेंद्रगढ जिले में कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव खेडी तलवाना के चेतक खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाली ’एक पंचायत’ फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार तथा उप विजेता टीम को 41 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। टीम में एक पंचायत के खिलाडी शामिल होगें तथा सेमिफाइनल में पराजित होने वाली टीमों को आयोजन समिति की ओर से 5100 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। टीम का पंजीकरण शुल्क 500 रूपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में उनकी ओर से प्रतिवर्ष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूरदराज से टीमें हिस्सा लेती हैं। बाहर से आने वाली टीमों के रहनेे तथा खाने की व्यवस्था क्लब की ओर से की जाती है। स्टेडियम में खेल मैदान तथा पैवेलियन को चमकाने का कार्य किया जा रहा है।