4 फरवरी को रोहतक में करेंगे जोरदार रैली- सर्व कर्मचारी संघ

0

city24newsरोबिन माथुर
हथीन | कर्मचारियों के लम्बित मांग मुद्दों व सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 4 फरवरी को रोहतक में राज्य स्तरीय रैली करेगा। इसकी तैयारी को लेकर पब्लिक हेल्थ यूनियन कार्यालय में जिला कार्यकारिण की मीटिंग हुई।  जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान राजेश शर्मा ने की संचालन जिला सचिव योगेश शर्मा ने किया। जिला प्रधान राजेश शर्मा ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, पुरानी पेंशन बहाली, रेगुलरइजेशन की नीति बनवाने, विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने व विभिन्न वर्गो के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को ठीक करवाने, कौशल रोजगार निगम की समाप्ति,आदि मांगों को लेकर रोहतक में जोरदार रैली की जायेगी। अब से लेकर से 31 जनवरी तक रैली की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश में जत्थे चलाए जाएंगे। इसी कड़ी में जिले के सभी ब्लॉकों में 19 जनवरी तक कन्वेंशन की जायेगी जिसमें रैली की तैयारी की जायेगी। होडल ब्लॉक में 18जनवरी को, हसनपुर 19जनवरी को और हथीन 16व पलवल ब्लॉक में 17 जनवरी को कन्वेंशन की जायेगी।

इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला वरिष्ठ उपप्रधान पवन रावत, जिला कैशियर देवी सिंह सहजवार, पलवल ब्लाक प्रधान राजकुमार डागर व सचिव हरकेश सौरोत, मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन राज्य उपप्रधान राकेश तंवर, बिजली बोर्ड यूनियन के राज्य उपमहासचिव जितेन्द्र तेवतिया, ब्लाक होडल के प्रधान देवेन्द्र नम्बरदार, सचिव पवन,हसनपुर खंड प्रधान अनिल कुमार,सचिव लखनपाल गोयल, हथीन खंड प्रधान प्रेम चन्द सचिव बिजेंद्र सिंह, पशुपालन विभाग के प्रधान हरिप्रेम सौरोत, कृष्ण कुमार, स्वास्थ्य विभाग सुरजीत,पह्लाद, मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजि. 41रमेश डागर, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान ओमप्रकाश जाखड, स्वास्थ्य विभाग प्रधान पप्पु, कच्चे कर्मचारी के प्रधान पह्लाद, नगर पालिका जिला प्रधान कन्हैयालाल ठाकुर, इकाई प्रधान सतवीर , बिजली बोर्ड होडल यूनिट के प्रधान नरेन्द्र सौरोत आदि मौजूद रहे।            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *