तिगांव के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में 39 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आरंभ
City24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़ | तिगांव स्थित शहीद स्मारक गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में बुधवार से 39वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रात: कालीन सत्र में मुख्य अतिथि पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर रुचिका खुल्लर ने भाग लिया। जबकि सांय कालीन सत्र में विधायक राजेश नगर उपस्थित रहे। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस दौरान अन्य कॉलेज से भी अतिथि शामिल हुए। गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी गुजरान से डॉ़ सुनील और गवर्नमेंट कॉलेज मोहना डॉ़ शैलेश्वर कौशिक विशेष तौर पर मौजूद रहे। कॉलेज के प्रिंसिपल चंद्रशेखर वशिष्ठ ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्रथम दिन खेलकूद की प्रतियोगिता में 200 मीटर रेस महिला रेस में कविता बीए सेकंड ईयर प्रथम स्थान, काजल बीए सेकंड ईयर दूसरा व शीतल भाटी बीए सेकंड ईयर तृतीय स्थान पर रही। जबकि महिला शॉट पुट प्रतियोगिता में काजल बीए फाइनल प्रथम, शीतल भाटी बीए सेकंड ईयर दूसरे स्थान व आरती बीए सेकंड ईयर तृतीय स्थान पर रही। थ्री लेग रेस महिला प्रतियोगिता में शीतल भाटी व आरती प्रथम स्थान, निशा बीकॉम सेकंड ईयर व सपना द्वितीय स्थान, कविता व काजल तृतीय स्थान पर रहीं। पिट़्ठू रेस प्रतियोगिता पुरुष में राहुल बीए सेकंड ईयर व अतुल बीकॉम फर्स्ट ईयर प्रथम स्थान, अनिल बीए सेकंड ईयर में रवि, बीकॉम सेकंड ईयर द्वितीय स्थान ललित व गुलशन बीए सेकंड ईयर तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर पुरुष रेस में अमन बीए सेकंड ईयर प्रथम स्थान, देव बीएससी सेकंड ईयर द्वितीय व सुमित तृतीय स्थान पर रहे। खेलकूद प्रतियोगिता की संयोजक डॉ़ शशी बाला व समस्त कॉलेज स्टाफ ने प्रिंसिपल चंद्रशेखर वशिष्ठ के मार्गदर्शन में सभी अतिथियों के साथ प्रतियोगिता धन्यवाद किया ।