न्यायिक परिसर कनीना में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 38 केसों का निपटारा

-बैंक रिकवरी व चेक बाउंस मामलों में 3858382 रूपये की हुई रिकवरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन नरेंद्र सूरा के दिशानिर्देशन में शनिवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के 843 केस रखे गए जिसमें से 38 का विधिवत निपटान किया वहीं 3858382 रूप्ये की रिकवरी की गई। विधिक सेवा प्राधिकरण कनीना के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने विवादों का निपटान करते हुए बताया कि बैंक रिकवरी के लिए 133 केस रखे गए जिसमें 5 केसों का निपटारा किया गया ओर 1764182 रूपये की रिकवरी की गई। इसी प्रकार क्रीमीनल कंपाउडेबल ओफेंस के 26 केस रखे गए जिनमें से 12 का निपटारा किया 8200 रूपये की रिकवरी भी की गई। लोक अदालत में 105 वैवाहिक विवाद रखे गए जिनमें से एक का निपटान किया गया। चेक बाउंस मामले से सम्ंबधित 281 केस रखे गए जिनमें से सात का निपटान किया गया ओर 2086000 रूपये की रिकवरी की गई। 298 अदर सिविल केस रखे गये जिनमें से 13 का निपटारा किया गया।
एसडीजेएम प्रवीन कुमार ने कहा कि आमजन छोटी-छोटी बातों को लेकर अदालत में वाद दायर करने से बचें। ऐसा करने से आपसी भाईचारा टूट जाता है वहीं दोनों पक्षों में अविश्वास की भावना बढ जाती है। भाईचारे को कायम रखने के लिए घैर्य रखें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में विवाद निपटाने से कोई पक्ष छोटा-बडा नहीं होता। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादी एवं प्रतिवादी दोनों पक्षों की सहमति से परिवादों का निपटान किया जाता है। इस मौके पर अधिवक्ता सतीश भाटोटिया, प्रविंद्र छितरोली, सुनील यादव, संदीप यादव, मंजीत यादव, दिनेश कुमार नाजिर, राजेश यादव, विक्रम सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
कनीना-कनीना कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में केसों का निपटारा करती बेंच व बार सद्स्य।