गरीबी रेखा में जी रहे 37 प्रतिशत लोग नशे का सेवन करते हैं: डाॅ. अशोक वर्मा

0

तनाव और  इंटरनेट का अत्याधिक प्रयोग है नशे का कारण डॉ. अशोक कुमार वर्मा
City24news/ब्यूरो
मधुबन/करनाल। पुलिस शहीदों को याद करने के क्रम में आज हरियाणा पुलिस अकादमी की डॉ. भीमराव अंबेडकर रंगशाला में नशा उन्मूलन के लिए समाज में पुलिस की भुूमिका विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ .अशोक कुमार वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक सर्वे के अनुसार भारत में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 37 प्रतिशत लोग नशे का सेवन करते हैं। मनोचिकित्सकों के अनुसार युवाओं में नशे की समस्या बहुत अधिक है। इसके पीछे के कारणों में जीवन शैली में परिवर्तन, परिवार का दबाव, तनाव, झगड़े, इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग, एकाकी जीवन, परिवार से दूरी, परिवार में कलह, इच्छाओं की पूर्ति न होना और जीवन
में असफलता आदि प्रमुख है। स्वतंत्रता के पश्चात देश में शराब की मांग 60 से 80 प्रतिशत बढ़ी है। यह और अधिक चिंता का विषय है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारें में  विस्तार से जानकारी दी। भारत में एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत अफीम चरस हेरोइन, स्मैक, चिट्टा, गांजा आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। जो व्यक्ति नशे के खिलाफ अभियान में भागीदारी करना चाहता है वह हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन 9050891508 पर गुप्त सूचना निर्भीकता से दें। सूचना नशे के पीडि़त और नशा तस्करों के बारें में दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है। यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित नशे का अभ्यस्त हो चुका है और नशा छोडऩा चाहता है तो ऐसे व्यक्ति का निशुल्क उपचार संभव है। प्रत्येक जि़ले के सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क नशा मुक्ति केंद्र संचालित है। ब्यूरो द्वारा अब तक 550 से अधिक लोगों को नशा मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने कार्यक्रम में नशे के खिलाफ लडऩे की शपथ भी ग्रहण करवाई। क्रार्यक्रम में अकादमी के पुलिस उप अधीक्षक श्री हरविन्द्र सिह्र्र, रिजर्व निरिक्षक प्रवीन कुमार, पुलिस शिक्षण अनुभाग के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश, प्रशिक्षणार्थी एवं स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *