रातभर से रूक-रूक कर हुई 37 एमएम बारिश, गर्मी से मिली निजात

-बाजरे की फसल पर छाई रोनक
-लोक निर्माण विभाग की निम्न कार्यशैली के कारण रेवाडी मोड सडक मार्ग पर जमा हुआ बारिश का पानी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना क्षेत्र में मध्यरात्री से रूक-रूक कर हुई मानसून की 37 एमएम बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली है वहीं खेतों में बाजरे लहलहाने से किसानों में खुशी की लहर दौड गई है। सिंचाई के अभाव में ये फसल मुरझाने लगी थी। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। दूसरी ओर बारिश के चलते विभिन्न निचले स्थानों पर पानी जमा हो गया। जिससे यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2024 में कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग के दोनों ओर बनाए गए नाले का कनेक्सन नहीं करने से रेवाडी मोड पर बेहद पानी जमा हो गया। जिससे हालात खराब हो गए। जलभराव के कारण वाहन रेंगकर चलते दिखाई दिए। स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन से शीघ्रता से पानी निकासी की गुहार लगाई है जबकि इस नाले को ठीक करवाना लोकनिर्माण विभाग की जिम्मेवारी है। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने बीते पखवाडेभर पूर्व इस नाले का जन स्वास्थ्य विभाग के नाले में कनेक्सन करने का आश्वासन दिया गया था जो महज आश्वासन ही बना हुआ है। पानी जमा होने से सडक टूटने लगी है। अटेली मोड के समीप भी नाले का कनेक्सन नहीं किया गया है जिससे सडक पर पानी जमा हो रहा है। कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर सडक के दोनों ओर बनाए गए नाले के लेवल तक अधिकांश दुकानदारों द्वारा मिट्टी का भराव किए जाने से स्टेट हाईवे 24 पर पानी जमा हो रहा है।
नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने कहा कि बरसात के पानी की निकासी के लिए उनकी ओर से नालों की सफाई करवाने के साथ-साथ जोहडों की छटाईं करवाई गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से नाले का कार्य अधूरा छोडने से मुख्य मार्ग पर पानी भर रहा है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से सीवरेज सिस्टम को दुरूस्त नहीं किया गया है। जिससे हालात बिगडने की संभावना बन रही है। हालांकि नपा की टीम जलभराव वाले प्वाईटों पर नजर रख रही है। उनकी ओर से सडक पर पानी नहीं ठहरने देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ।
कनीना-कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर जमा हुए बारिश के पानी का दृष्य।