खेल महाकुंभ में तीरंदाजी प्रतियोगिता में 36 खिलाड़ियों का किया गया चयन
City24news/संजय राघव
सोहना | हरियाणा में खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के तत्वाधान सोहना के देवीलाल स्टेडियम में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में करीब 21 जिलों के300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों में से 36 खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा जिन्हें नेशनल खेलों के लिए भेजा जाएगा।
कोच भगवत ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में तीरंदाजी के दो इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें एक रिकवर व दूसरा कंपाउंड राउंड था। जिसमें रिकवर में70 मीटर की दूरी या कंपाउंड में 50 मीटर की दूरी से निशाना साधना था। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के 21 जिलों से करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 36 खिलाड़ियों का चयन करके नेशनल के लिए भेजा जाएगा ।आयोजितराज्य स्तरीय महाकुंभ में खिलाड़ी खेलों में पदक के लिए भिड़ंत करते हुए दिखाई दिए
24 खेलों में भिडेंगे खिलाड़ी
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन दोनों वर्गों (पुरूष व महिला) में 23 खेलों के लिए किया जायेगा. इनमें आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, क्याइंग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हॉकी, क्रिकेट, जूडो, कबड्डी, राईंग, टेनिस, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल-टेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल व ताइक्वांडो खेल शामिल है । गुड़गांव में तीरंदाजी कबड्डी एथलीट खेलों का आयोजन किया गया