कनीना मंडी में 3409 क्विंटल सरसों की हुई खरीद

0

Oplus_131072

-उठान कार्य शुरू न होने से अव्यवस्था पनपने की बन रही संभावना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना मंडी में सरसों की आवक जोर पकडने लगी है। बृहस्पतिवार को तीसरे दिन मंडी में 49 किसानों की 999 क्विंटल सरसों की खरीद की गई। मंडी सुपरवाईजर सतीश कुमार ने बताया कि तीन दिन में 340. क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी लेकिन उठान कार्य शुरू नहीं हो सका है। उठान कार्य समय पर न होने से मंडी में अव्यवस्था पनपने की संभावना बनती जा रही है। मंडी में पंहुचने वाले किसानो के मार्केट कमेटी की ओर से गेट पास जारी किए जा रहे हैं। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने किसानों से कहा कि मंडी में साफ-सुथरी तथा सुखाकर सरसों लेकर आएं। सरसों साफ नहीं होने तथा 8 फीसदी से अधिक नमी होने की स्थिति में सरसों की खरीद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नकली एवं मिलावटी सरसों पाए जाने पर पुलिस केस दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल सरसों की खरीद नैफेड के लिए एनसीसीएफ,नैशनल को-आॅपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन के माध्यम से स्टेट वेयर हाउस द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए मंडी गेट पर दो धर्मकांटे संचालित किए गए हैं। मंडी में साफ-सफाई, बिजली-पेयजल, टाॅयलेट की सुंदर व्यवस्था की गई है। सरसों खरीद होने के बाद खरीद एजेंसी द्वारा 72 घंटे के अंतराल में किसानों के खाते में राशि डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि सरसों खरीद के लिए प्रदेश में 108 मंडिया निर्धारित की गई हैं। जहां एमएसपी 5950 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद की जा रही है। दिनोंदिन सरसों की आवक बढने की संभावना है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *