चोरी हुए 33 मोबाइल फोन, वापिस पाकर मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

0

समाचार गेट/ब्यूरो

फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा ने गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को आज अपने कार्यालय में उनके असल मालिकों को लौटाए है। कुछ दिन पहले भी साइबर टीम द्वारा 19 मोबाइल फोन तलाश किए गए थे जिन्हें उनके मालिकों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल सेक्टर 30 टीम ने मात्र पिछले 5 दिन में गुमशुदा 53 मोबाइल फोन को तलाश कर उनके असल मालिक तक पहुंचाने में मदद की है। डीसीपी अपराध द्वारा आज अपने कार्यालय में मोबाइल फोनो के असल मालिक खुशाली, दीपा पाठक , लक्ष्य सेठी, भागचंद जैन, अमित खटाना, अस्मित, राम नारायण, सोनू , अशोक, संदीप, प्रदीप, धीरेन्दर, अनिल, कार्तिक, रिंकी देवी, दीपक, पवन, ब्रिजमोहन, राजकुमार, मोहित, प्रेम चंद, तुषार मंगला, शिवम सैनी, अशोक, मो० तोफिक, रवि, सत्यप्रकाश, मनोज कुमार, दयाचंद, मंजू , सुमित ठाकुर तथा ऋतू नाम का करीब एक लाख रूपये की कीमत का मोबाइल को वापस लौटकर उनके चेहरे पर दोबारा से खुशिया लौटाई है। सभी फोन के मालिक फरीदाबाद एरिया के रहने वाले हैं। जो उपरोक्त सभी लोगो अपने अपने खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर ख़ुशी से डीसीपी क्राइम व पुलिस टीम का धन्यवाद किया है।

एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व में साइबर सेल टीम उपनिरीक्षक सरजीत, मुख्य सिपाही दिनेश कुमार, सिपाही विकाश, प्रवीन, तथा महेंदर द्वारा मोबाइल फोन तलाश किए गए जिसके लिए पूरी टीम का मोबाइल के असल मालिकों ने तालियां बजाकर दिल से धन्यवाद किया जिनमे रिंकी नाम की महिला ने मोबाइल प्राप्त करते हुए बतलाया कि आज का बेटे का जन्मदिन भी है तथा मेरे खोया हुआ मोबाइल भी मुझे आज मिल गया है जो अपने खोये हुए मोबाइल के मिलने पर उसकी खुशी दोगुनी हो गई है।

इसी संबंध में मोबाइल फोन लौटने की प्रक्रिया जारी है अन्य मोबाइल फोन को भी उनके असल मालिक तक जल्द पहुंचाया जाएगा। इससे पूर्व में भी फरीदाबाद पुलिस द्वारा गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन उनके मालिको तक पहुंचाए गए थे और भविष्य में भी मोबाइल फोन ढूंढ कर उनके असली मालिकों तक पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *