31 महिला विभूतियों को भारतीय लाडली गौरव अवार्ड से किया सम्मानित
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। आज बेटी बचाओ अभियान ने अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश के कोने-कोने से आई 31 महान महिला विभूतियों को भारतीय लाडली गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन जगजीत कौर ने व संयोजन राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज एवं वरिष्ठ इनेलो नेता सुनील तेवतिया ने कार्यक्रम में शिरकत की।
सबसे पहले मुख्यातिथि सुनील तेवतिया द्वारा ज्योति प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्री तेवतिया ने कहा कि सभी महान विभूतियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बेबी प्रियंका व अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति पेश की।
श्री तेवतिया ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान की टीम देश में बहुत अच्छा कार्य कर रही है जिनके प्रयासों से देश में लिंग अनुपात में बहुत सुधार हुआ उन्होंने देश की महान महिला विभूतियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे देश की संस्कृति ऐसी महान महिला विभूतियों के कार्यों से ही विश्व में सबसे श्रेष्ठ संस्कृति है।
भारतीय महिला गौरव अवार्ड से सम्मानित विभूतियां जसलीन कौर डीसीपी सेन्ट्रल फरीदाबाद, यशिका यादव प्रिंसीपल जज फैमली कोर्ट, ममता खरबंदा दहिया डीसीपी क्राइम स्टेट, गरिमा मितल सीइओ स्मार्ट सिटी फरीदाबाद, अनमोल खरब बेडमिन्टन खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता, सीमा बंसल डायरेक्टर एसएसबी हॉस्पिटल, मानिका भारद्वाज एसीपी वूमैन सेफ्टी, पूनम हुडा एसएचओ बल्लभगढ़, सविता एसएचओ वूमैन एनआईटी, इंदू बाला वूमैन एसएचओ सैक्टर-16, मोनिका एसीपी फरीदाबाद, संगीता एस बहल गुडगांवा से, सुनीता शर्मा अम्बाला से, मधुबाला भिवानी से, शंकुतला विजयवर्गीया जयपुर से, संगीता तिवारी बिहार से, राशि चौधरी मुम्बई से, जागृति सिंह चौधरी व नैनिका गुप्ता दिल्ली से, कंचन लखानी, डॉ पुनीता आहूजा, मोनल कुकरेजा, नीरल कुकरेजा, बलजीत कौर, रितू सिंह, किरन शर्मा, रमा सारना, ध्वनि अरोड़ा, शैली बब्बर, दीप शिखा, रिया खरबंदा आदि को इस अवार्ड से सम्मनित किया जायेगा कुछ अवार्डी नहीं आ पाये जिन्हें उनके कार्यालय जाकर सम्मानित किया जायेगा।