कनीना आनाज मंडी में 30766 क्विंटल सरसों की हुई खरीद

0

Oplus_131072

-19202 क्विंटल का किया उठान
City24news/सुनील दीक्षित 
कनीना | मार्केट कमेटी सचिव विजय सिंह ने बताया कि सरसों खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस द्वारा की जा रही है। खरीद कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए उनकी ओर से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बेचते समय किसानों के सामने कोई परेशानी न आए इसके लिए तमाम प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कनीना मंडी में 25 मार्च से सरसों की विधिवत रूप् से खरीद शुरू हुई थी। 25 मार्च को 29 किसानों से 605 क्विंटल, 26 को 92 किसानों से 1815, 27 को 104 किसानों से 2068, 28 को 114  किसानों से 2106, 29 को 182 किसानों से 3495, 31 मार्च को 289 किसानों से 6358 व एक अप्रैल को 327 किसानों से 6852 क्विंटल, दो अप्रैल को 334 किसानों से 5609 क्विंटल, मौसम में परिवर्तन होने के चलते बृहस्पतिवार, तीन अप्रैल को कम संख्या में किसान पंहुचे। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को 102 किसानों से 2327 सहित 30766 क्विंटल सरसों की खरीद की गई। खरीदी गई सरसों में से 19202 क्विंटल का उठान किया गया है। जिसे कनीना में ही गुप्ता गोदाम कनीना में रखा जा रहा है।
सरसों की खरीद नैफेड के लिए एनसीसीएफ,नैशनल को-आॅपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन के माध्यम से स्टेट वेयर हाउस द्वारा की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी की ओर से मंडी गेट पर दो धर्मकांटे संचालित किए गए हैं,जिनका निरीक्षण मापतौल विभाग द्वारा करने के बाद प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा मंडी में साफ-सफाई, बिजली-पेयजल, टाॅयलेट की व्यवस्था की गई है। सरसों खरीद होने के 72 घंटे के अंतराल में एजेंसी द्वारा किसानों के खाते में राशि डाली जा रही है। उन्होंने बताया कि एमएसपी 5950 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जा रही है। दूसरी ओर सरसों के मार्केट रेट भी लगभग एमएसपी से कुछ अधिक होने के चलते अधिकांश किसान खेत में ही व्यापारियों को सरसों बेच रहे हैं। खेतों में सरसों खरीदने के लिए वाहन खडे देखे जा सकते हैं। जिससे किसानों का मंडी में सरसों लाने व मजदूरी का खर्चा सहित समय बच जाता है।
बाॅक्स न्यूज
तीसरे दिन भी मंडी में नहीं हुई गेहूं की आवक

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन कनीना मंडी में आवक न होने के कारण गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो सकी है। सचिव विजय सिंह ने बताया कि गेहूं की खरीद पुरानी आनाज मंडी में की जाएगी। जिसके लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं। पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा मंडी में फसल लेकर आने पर उन्हें कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसान एक एकड पर 2425 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 50 क्विंटल गेहूं बेच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *