ग्रामीण क्षेत्र से 30 वर्षीय महिला हुई लापता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना सदर थाना अंतर्गत एक गांव से 30 वर्षीय महिला लापता हो गई। इस बारे में मंजीत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी बीती दृ जनवरी को बिना बताए घर से चली गई। उन्होंने कुलदीप निवासी नरड,पिलानी राजस्थान पर महिला को लेजाने का आरोप लगाया है। उपरोक्त व्यक्ति महिला से दूरभसाष पर बातें करता था। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।