मारपीट कर घायल करने के आरोप में बागोत के 3 व्यक्ति नामजद

0

पिस्तौल से गोली चलाकर दहशत पैदा करने का भी लगाया आरोप
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना 
। कनीना विकास खंड के गांव बागोत में रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व सैनिक सहित तीन व्यक्तियों के विरूध केस दर्ज किया है। इस बारे में उमेद कुमार ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती बाडी का काम करता है। उसने खेत में डेरी की हुई है जिससे आर्मी से सेवानिवृत उसका चाचा ईश्वर उर्फ पप्पू तथा मुकेश उनसे रंजिस रखते हंै। 13 फरवरी को वह अपने भाई सुनील के साथ डेरी पर काम करने के बाद वापिस लौट रहे थे तो मार्ग में ईश्वर, मुकेश ओर कुलदीप मिले। ईश्वर अपने लाईसेंसी पिस्तौल तथा अन्य दो के पास लाठी-डंडे थे। जिन्होंने दोनों पर हमला बोल कर घायल कर दिया। ईश्वर ने गोली दागी जो उमेद के पैर में लगी। दूसरी उसके समीप से गुजर गई। हमले में घायल हुए उमेद व सुनील को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सम्बंधित अस्पताल सीएचसी सेहलंग में दाखिल कराने को कहा। घटना की सूचना 112 नम्बर डायल कर पुलिस को दी दी गई। पुलिस ने मौका-मुआयना कर छानबीन की। जिसमें दानों पक्षों के लोगों को चैट लगनी तहरीर की गई। पुलिस ने उमेद की शिकायत पर मारपीट के आरोपियों के विरूध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *