3 दिवसीय वालीबॉल क्लस्टर चैंपियनशिप का आयोजन 6 से 8 तक फतेहाबाद मे

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फतेहाबाद
। आर्गनाइजिंग कमेटी की वाइस चेयरमैन सुमन राठी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सी बी एस ई क्लस्टर 16 वालीबाल चैंपियनशिप का आयोजन 6 अगस्त से 8 अगस्त तक तीन दिवसीय बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल एवं सैंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल बीघर रोड फतेहाबाद में किया जा रहा है। इस 3 दिवसीय चैंपियनशिप में 14 साल,17 साल और 19 साल आयु वर्ग लडके भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता निदेशक सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने बताया कि सी बी एस ई क्लस्टर वालीबाल चैंपियनशिप फतेहाबाद में प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के जिलों के स्कूलों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूल के टीम खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
प्रिंसिपल पूजा मान ने कहा कि वालीबाल क्लस्टर चैंपियनशिप का शुभारंभ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजय कुमार के द्वारा ध्वजारोहण एवं शपथ समारोह कर किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल एवं सैंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल फतेहाबाद चेयरमैन सर्वजीत सिंह मान और सी बी एस ई पर्यवेक्षक पुनित सहारण फतेहाबाद, आर्गनाइजिंग कमेटी चेयरमैन अमित राठी, मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन अजयपाल मान,टैक्नीकल कमेटी के चेयरमैन राकेश राठी भापडौडा झज्जर,वाइस चेयरमैन सागर भापडौदा, असिस्टेंट डायरेक्टर दुष्यंत धनखड फरीदाबाद, कृष्ण कुमार प्रिंसीपल पी एम श्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हरिकिशन कटारिया सरपंच गांव बीघर, जोगेंद्र जोगी सरपंच कुकडावाली,बंसीलाल गुर्जर प्रधान लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा और राजकुमार स्टेट अवार्डी अध्यापक हरियाणा आदि रहे और इन सभी ने एम आर पीली मंदौरी हरियाणा बनाम अरविंदो पब्लिक स्कूल बद्दी हिमाचल प्रदेश के बीच टास कराकर प्रतियोगिता के पहले दिन का पहले मैच का शुभारंभ कर सभी टीम खिलाड़ियों को पूर्ण रूप से अनुशाशित खेल दिखाने का आह्वान कर भविष्य में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया और प्रतियोगिता के पहले मैच में अरविंदो पब्लिक स्कूल बद्दी हिमाचल ने एम आर स्कूल पीली मंदौरी हरियाणा को 25–13 अंक से हराकर जीतकर दर्ज की।
सी बी एस ई पर्यवेक्षक पुनित सहारण ने बताया कि प्रतियोगिता में कोर्ट नम्बर एक पर चीफ रैफरी सोनू गोदारा, रैफरी विनोद भादू,जयवीर, सतीश एवं कोर्ट नम्बर दो चीफ रैफरी रविन्द्र कुमार, रैफरी राजेश, हरजिंदर और मंदीप चाहर को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *