कनीना में छह किसानों के 28 फवारा नोजल चोरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में कृषि उपकरणों की चोरी होने की घटनाओं पर विराम नहीं लगने से किसान चिंतित हैं। बीते समय उच्चत गांव की सीमा में बने दर्जनभर कुओं से किसानों के एल्युमीनियम के पाइप चोरी हुए थे वहीं अब करीरा गांव में 6 किसानों के 28 फवारा नोजल चोरी हो गए। करीरा के किसान दिनेश कुमार ने कनीना सिटी थाने में दी शिकायत में बताया कि 12 जुलाई की रात्री के समय उनके कुंए से तीन फवारा नोजल चोरी हो गए। इस घटना की चर्चा उन्होंने ग्रामीणों से की तो पाया कि उसी रात सूरजभान के कुंए से सात, सीताराम के कुएं से दो, धर्मेंद्र के कुएं से आठ, जयविंद्र के कुएं से पांच व मनोज के कुंए से तीन नोजल चोरी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर फवारा चोरी के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।