25th रविंदर फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट का आयोजन

City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। 25th रविंदर फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट 2024–25, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच सुनरर्स क्लब ओर विक्ट्री क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में विक्ट्री क्रिकेट क्लब ने सुनरर्स क्लब को 7 विकेट से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और सुनरर्स क्लब ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सुनरर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 127 रन का लक्ष्य दिया। सुनरर्स क्लब की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए निखिल वर्मा ने 30 गेंदों पर 1 चौके, 3 छक्के की मदद से 37 रन,शारून फरहद ने 18 गेंदों में 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। विक्ट्री क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिविज अरोड़ा, अर्पित यादव और मनीष कुमार ने 2–2 विकेट, सुशील अरोड़ा और योगेश भड़ाना ने 1–1 विकेट हासिल किया।