एसडी स्कूल ककराला के 254 खिलाडी करेगें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व

-चेयरमैन जगदेव यादव ने प़कार सम्मेलन में दी जानकारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-कपूरी सडक मार्ग स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के 254 खिलाडी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। मंगलवार को विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में लड़कों की बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के लिए 17 आयुवर्ग के 4, 19 आयुवर्ग के 6, लडकियों में 17 आयुवर्ग की 5, 19 आयुवर्ग की 5 लडकियों का चयन हआ है। इसी प्रकार लडकों की हाॅकी प्रतियोगिता के लिए 14 आयुवर्ग की 5, 14 आयुवर्ग के लडकों के लिए 19 आयुवर्ग की टीम प्रथम स्थान पर रही। 17 आयुवर्ग में 6 लड़कियों का चयन हुआ है। फुटबाल प्रतियोगिता के लिए लड़कों की 14, 17 व 19 आयुवर्ग के खिलाडी भी हिस्सा लेगें।
विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश ने राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयनित खिलाड़ियों को सतत मेहनत के प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बीते समय हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 254 खिलाड़ियांे को गोल्ड मेडल व 202 खिलाड़ीयों सिल्वर मैडल हासिल किये। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, पीटीआई सोनू, प्रदीप फुटबाल कोच सहित विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
कनीना -राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिनिधित्व करने वाले एसडी विद्यालय के खिलाडी।