शिविर में 250 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना के जन्मदिवस पर ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एकॉर्ड अस्पताल की तरफ से जवाहर  कॉलोनी स्थित उनके कार्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव गुलाटी, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. राहुल दीक्षित, फिजिशियन डॉ. सूरज श्रीवास्तव तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रजत गाबा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान शिविर में 250 में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर का संचालन मार्केटिंग डिपार्टमेंट के विशाल ने किया।

डॉ. गौरव ने पूर्व विधायक को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के द्वार तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिससे लोगों को घर के नजदीक ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल सके। डॉ. राहुल दीक्षित ने इसे मरीजों के लिए हितकारी करार दिया। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मस्तिस्क संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को सावधानी बरतने की खास जरुरत है। फिजिशियन डॉ. सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में कभी तेज बारिश हो रही तो कभी उमस बढ़ जाती है। इस मौसम में खांसी, जुखाम, बुखार आम है लेकिन समय पर जांच जरूर करवाएं। जिससे बिमारी को बढ़ने से रोका जा सके। शिविर में लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, दिमागी बीमारियों सहित अनेक जांचे की गई। जिसमें 70 से 80 लोगों में बीपी और शुगर की समस्या सामने आई है। लोगों को इन बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। बीमारियों के शुरूआती लक्षणों की जानकारी दी गई। जिससे समय रहते बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *