जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के 250 प्रतिभागियों को कराया सी पी आर तकनीकी का अभ्यास
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह ने मंगलवार को सामुदायिक भवन नूह में आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में सी पी आर तकनीकी एवं सडक सुरक्षा जीवन रक्षा विषयों पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता एफ एल एन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने की। उन्होंने बताया कि आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति को सी पी आर तकनीकी का ज्ञान अवश्य ही होना अनिवार्य है ताकि किसी भी आपदा के समय पीड़ित को जीवन दान दिया जा सके।
जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने विभिन्न विद्यालयों के 250 विद्यार्थियों एवं उनके अध्यापकों जीवनदायिनी विधि सी0पी0आर0 का प्रयोगात्मक तरीका समझाया। उन्होंने कहा कि आज के समय में सी.पी.आर. तकनीक का ज्ञान हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है, क्योंकि यह संकट की घड़ी में किसी की जान बचाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की हृदय गति थम जाए या सांस रुक जाए तो तुरंत सी.पी.आर. देना प्रारंभ करें। प्राथमिक उपचारकर्ता को सबसे पहले खतरे को दूर करना, प्रतिक्रिया जांचना, सहायता बुलाना, वायुमार्ग साफ करना और श्वास की जांच करना चाहिए। यदि सांस न हो तो सी.पी.आर. सख्त सतह पर छाती के मध्य भाग में लगभग 100 से 120 बार प्रति मिनट की दर से लगभग दो इंच गहराई तक दबाव देकर किया जाना चाहिए। दबाव देते समय यह ध्यान रखें कि हर बार छाती स्वाभाविक रूप से ऊपर उठे। यह प्रक्रिया तब तक जारी रखनी चाहिए जब तक पीड़ित में सांस लेने के लक्षण दिखाई न दें या चिकित्सीय सहायता उपलब्ध न हो जाए।
सभी उपस्थित को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई।
इस सेमिनार के सफल आयोजन में प्रधानाचार्य मनविंदर सिंह, जितेन्द्र कुमार, डॉ अजय कुमार, पिंकी यादव, डॉ सुलक्षणा अहलावत, सतीश खटाना, रैड क्रॉस सोसायटी नूह नरेश कुमार, स्वयं सेवक भरत प्रजापति, अरुण कुमार तथा अन्य का काफी योगदान रहा।
