25 वर्षीय महिला नवजात पुत्री के साथ हुई लापता,केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना सब डिवीजन के एक गांव से 25 वर्षीय महिला 7 माह की नवजात बच्ची के साथ लापता हो गई। इस बारे में जितेंद्र ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दो लडकियां हैं। बडी दो वर्ष की है तथा छोटी 7 माह की है। उसकी पत्नी 22 जनवरी को छोटी लडकी के साथ अक्समात लापता हो गई। उन्होंने पडौसी व्यक्ति चंद्रकांत पर महिला को अज्ञात स्थान पर छुपाकर रखने का संदेह जताया है। पुलिस ने महिला एवं बच्ची की गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।