प्राथमिक चिकित्सा के 25 प्रशिक्षणार्थियों ने किया रक्तदान
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | नागरिक हस्पताल के रक्तकोष मे रक्त की कमी को मद्देनजर रखते हुए जिला उपायुक्त एवम प्रधान हरीश कुमार वशिष्ठ जिला रैड क्रॉस सोसायटी पलवल के निर्देशानुसार रैड क्रॉस सचिव बिजेंद्र सोरोत के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसायटी पलवल द्वारा प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं की सहायता से आज दिनांक 22-08-2024 को नागरिक अस्पताल, पलवल के रक्त कोष में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी पलवल तथा पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के संयुक्त तत्वावधान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे 30 युवाओं में से 23 प्रशिक्षणर्थियो ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ जिला रैड क्रॉस सोसायटी पलवल के सचिव बिजेंद्र सोरोत और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की सह संयोजिका व जिला रेड क्राॅस पलवल प्रशिक्षण प्रवक्ता अल्पना मित्तल ने किया। रक्तदाताओं को रक्तदाता बैज लगाते हुए सचिव ने उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और ये दान अमूल्य होता है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह द्वारा बताया कि गर्मी के मौसम में सरकारी ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाने पाए, शिविर के सफल आयोजन में पलवल डोनर्स क्लब से अल्पना मित्तल एवं विकास मित्तल एवं रेड क्राॅस संस्था की लेखाकार अंजली भयाना, सूर्यकांत, भोज पाल, भूरी एवम ब्लड बैंक पलवल से डॉक्टर सरफराज, ब्लड बैंक इंचार्ज सोनिया एवम नर्सिंग ऑफिसर सोमेश का विशेष योगदान रहा।