दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए एसडी विद्यालय के 25 कैडट्स सिंघाणी के लिए हुए रवाना

0

Oplus_131072

11 अक्टूबर तक सैनिकों की भांति किया जाएगा प्रशिक्षित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के 25 एनसीसी कैडट्स सिंघाणी में आोजित कैंप के लिए रवाना हुए। विद्यालय सीईओ आरएस यादव ने 17 लड़के व 8 लड़कियों के कैडट दल को झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीटीओ राहुल ने बताया कि दस विसीय यह कैंप 11 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें एनसीसी कैडेटों को परेड,पीटी, हथियार चलाने सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। शारीरिक दक्षता में लडकों की 1600 मीटर दौड, लडकियों की 800 मीटर दौड,लम्बी कूद, उँची कूद करवाई जाएगी। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि एनसीसी कैडट्स का कार्य बहुत ही अनुशासनात्मक व सराहनीय होता है। इन कैडट्स को सैनिकों को भांति प्रशिक्षण दिया जाता है। समाज सेवा के साथ-साथ उनमें मातृभूमि के प्रति कर्तव्यबोध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं उनकी सुरक्षा एवं अध्ययन के लिए समुचित वातावरण प्रदान करना समाज की मजबूती का अहम पहलु है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *