25 लाख रुपए की लागत से बनने वाली चौपालों का हुआ उद्घाटन
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | के गांव जनोली में पृथला विधानसभा से विधायक नयनपाल रावत ने 25 लाख रुपये की लागत से दो चौपालो के विकास कार्यों का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा रावत का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। पृथला विधानसभा से विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि आज पलवल के गांव जनोली में 25 लाख रुपये की लागत से दो चौपालो के विकास कार्यों का नारियल फोड़ कर विधिवत्त शुभारंभ किया गया है। रावत ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर 48 लाख रुपये की लागत से खेत खलियान स्कीम के तहत गांव में जो रास्ता खेतों की तरफ जाता है। उसका टेंडर भी मंजूर कर दिया गया है। जिसका कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा गांव में अंबेडकर भवन बनाने की भी मांग रखी गई है। जिसके लिए 60 लाख रुपये का ईस्टीमेट बनाकर मंजूर होने के लिए भेज दिया गया है। ईस्टीमेट मंजूर होने के बाद यहां भव्य अंबेडकर भवन मनाया जाएगा। वहीं मोक्ष धाम स्कीम के तहत आज शमशान के लिए 21 लाख रुपये देने की भी घोषणा की गई है। रावत ने कहा कि पृथला विधानसभा में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा भी उनकी विधानसभा में विकास कार्य करवाने के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।