वीरवार को आयोजित शिविर में प्राप्त हुई 24 शिकायत

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन की शिकायतों को सुना गया और संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त दलीबर फौगाट, नगराधीश हिमांशु चौहान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।                                                             उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार के कुशल नेतृत्व में समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निवारण का प्रभावी माध्यम बन चुके हैं। इन शिविरों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, बल्कि वे एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के सामने अपनी बात रखकर त्वरित समाधान प्राप्त कर सकें।  

  गुरुवार को आयोजित शिविर में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुईं। सभी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोई भी शिकायत ज्यादा समय तक लंबित नही रहने चाहिए। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में जल भराव, बुढ़ापा पेंशन, पेयजल आपूर्ति परिवार पहचान पत्र में आय कम कराने से संबंधित शिकायत प्राप्त हूुई है।  

  उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन शिकायतों का तुरंत समाधान संभव नहीं है, उन्हें भी निर्धारित समयसीमा में निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों से न केवल जनता को राहत मिल रही है, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधा संवाद भी स्थापित हो रहा है। भविष्य में भी इन शिविरों को और प्रभावी ढंग से आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *