कनीना मंडी में खरीदी गई 23 हजार क्विंटल सरसों, एसडीएम ने मंडी पंहुचकर लिया खरीद कार्य का जायजा

0

Oplus_131072

-खरीद एजेंसी तथा मार्केट कमेटी अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना किसान का पीला सोना समझी जाने वाली सरसों फसल की आवक तेज होने ली है। जिसकी व्यवस्था जांचने के लिए मंगलवार को कनीना के एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव विजय सिंह से गेट पास काटे जाने, धर्मकाटें तथा खरीद व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। किसानों से भी बातचीत की। एसडीएम ने खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमासिंह से कहा कि फसल बेचते समय किसानों के सामने कोई परेशानी न आए। उन्होंने खरीद एजेंसी तथा मार्केट कमेटी के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
मार्केट कमेटी सचिव विजय सिंह ने बताया कि कनीना मंडी में 25 मार्च से सरसों की विधिवत रूप् से खरीद शुरू हुई थी। 25 मार्च को 29 किसानों से 605 क्विंटल, 26 को 92 किसानों से 1815, 27 को 104 किसानों से 2068, 28 को 114  किसानों से 2106, 29 को 182 किसानों से 3495, 31 मार्च को 289 किसानों से 6358 व एक अप्रैल को 298 किसानों से 6650 क्विंटल सहित 23097 क्विंटल सरसों की खरीद की गई। खरीदी गई सरसों में से 9 हजार क्विंटल का उठान किया गया है। जिसे कनीना में ही हायर किए गए गोदाम में रखा जा रहा है। उन्होंने किसानों से कहा कि मंडी में साफ-सुथरी तथा सुखी सरसों लेकर आएं। सरसों साफ नहीं होने तथा 8 फीसदी से अधिक नमी होने की स्थिति में सरसों की खरीद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नकली एवं मिलावटी सरसों पाए जाने पर पुलिस केस दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल सरसों की खरीद नैफेड के लिए एनसीसीएफ,नैशनल को-आॅपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन के माध्यम से स्टेट वेयर हाउस द्वारा की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी की ओर से मंडी गेट पर दो धर्मकांटे संचालित किए गए हैं,जिनका निरीक्षण मापतौल विभाग द्वारा करने के बाद प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा मंडी में साफ-सफाई, बिजली-पेयजल, टाॅयलेट की व्यवस्था की गई है। सरसों खरीद होने के 72 घंटे के अंतराल में एजेंसी द्वारा किसानों के खाते में राशि डाली जा रही है। उन्होंने बताया कि सरसों खरीद के लिए प्रदेश में 108 मंडियों में एमएसपी 5950 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जा रही है।
कृषि विभाग के एसडीओ डाॅ अजय कुमार यादव ने बताया कि कनीना ब्लाॅक में करीब 34 हजार हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि में से 19500 हैक्टेयर भूमि पर सरसों तथा 9500 हैक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल बिजाई की गई थी। सरसों फसल की 60 फीसदी कटाई हो चुकी है जबकि गेहूं की कटाई शुरू की गई है। सप्ताहभर बाद गेहूं मंडी में आने की उम्मीद है।
 एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि एमएसपी पर उन्हीं किसानों की सरसों खरीदी जा रही है जिन्होंने पोर्टल पर पंजीकरण करवाया हुआ है। किसान निर्धारित मापदंडो के मुताबिक मंडी में सरसों लेकर आएं तो उन्हें व खरीद एजेंसी को परेशानी पेश नहीं आने दी आएगी।
बाॅक्स न्यूज
मार्केट फीस चोरी कर राजस्थान से लायी जा रही सरसों काबू
मार्केट कमेटी सचिव विजय सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने वाहन जांच के दौरान राजस्थान से कनीना मंडी लाई जा रही एक टक सरसों काबू की है। ये सरसों यादव टेडिंग कम्पनी की बताई गई है। जिसे अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेकर 14875 रूपये की मार्केट फीस तथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed