22 फरवरी को होगा ‘माधवकुंज’ का भूमिपूजन एवं शिलान्यास
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 22 फरवरी,रविवार को रुकमणी विहार वृंदावन, मथुरा में श्री माधवकुंज नामक धर्म स्थल का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया जाएगा। इस बारे में बुचावास स्थित महंत लक्ष्मण गिरी गौशाला के मंहत स्वामी विष्णु गिरी ने बताया कि इस संस्थान का शिलान्यास महामंडलेश्वर ज्योति गिरि महाराज द्वारा किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता स्वामी विट्ठल गिरी करेगें। उन्होंने बताया कि इस दिन सुबह साढ़े 10 बजे भूमि पूजन एवं 11 बजे शिलान्यास होगा। तदुपरांत साढ़े 11 बजे भंडारे का आयोजन होगा जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। महंत विट्ठल गिरी ने बताया कि इस समारोह में महेंद्रगढ़ जिले से अनेकों श्रद्धालु वृंदावन पंहुचेगें। समारोह की तैयारियां जारी हैं।
