कनीना मंडी में बृहस्पतिवार को 21795 क्विंटल गेहूं तथा 12748 क्विंटल सरसों की हुई खरीद
उठान कार्य के चलते आज शुक्रवार को नहीं काटे जाएगें किसानों के गेट पास
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| किसान की कड़ी मेहनत से पैदा की हुई गेहूं की फसल अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ी है और खरीद के बाद भी गोदाम उपलब्ध नहीं होने के चलते खराब होने के कगार पर है। मंडी में व्यवस्था बनाने के चलते आज शुक्रवार को सरसों के लिए किसानों को गेट पास जारी नहीं किए जाएगें। कनीना की पुरानी अनाज मंडी में 21795 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है। लेकिन एफसीआई द्वारा गेहूं रखवाने के लिए गोदाम उपलब्ध न करवाने के चलते मंडी में ही रखा गया है,मंडी में गेहूं का ढेर लगा हुआ है। पिछले तीन दिन से गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है। परेशान किसानों ने एफसीआई के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। खरीद एजेंसी हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के खरीद अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नयी मंडी में सरसों की खरीद सामान्य रूप से जारी है। बृहस्पतिवार को 12748 क्विंटल सरसों खरीदी गई है। 3700 क्विंटल का उठान किया गया। उन्होंने बताया कि सरसों का समर्थन मूल्य 5650 तथा गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। मार्केट कमेटी सचिव नकुल यादव ने बताया कि निर्धारित शेड्यूल के किसानों की सरसों खरीदी जा रही है। खरीदी गई सरसों के उठान एवं बचे हुए किसानों की सरसों खरीदन के चलते आज 19 अप्रैल शुक्रवार को किसानों को गेटपास जारी नहीं किए जाएगें।