कोलेज जाने के लिए घर से निकली 21 वर्षीय छात्रा हुई लापता
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के एक गांव से कॉलेज जाने के लिए घर से निकली 21 वर्षीय छात्रा लापता हो गई। इस बारे में राजकुमार ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी पुत्री 25 नवंबर को सुबह 8 बजे धामलावास कोलेज जाने के लिए घर से निकली थी। जो देर सांय तक घर वापिस नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने उसके संभावित ठिकानों पर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसका मोबाईल फोन बंद है। थाना इंचार्ज सजन सिंह ने बताया कि राजकुमार की शिकायत पर छात्रा की गुमशुदगी का केस दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है।
