स्वामी रामदेव जी महाराज के संन्यास दीक्षा दिवस पर किया गया 21 कुण्डीय महायज्ञ

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ। श्रीरामनवमी पर्व एवं पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज संन्यास दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में सर छोटूराम पार्क सै.64, बल्लभगढ़ में 21 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ का सम्पादन योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी एवं सुश्री निष्ठा आर्या जी द्वारा कराया गया।योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी द्वारा पार्क में योग कक्षा की स्थापना भी की गई ।शिविर में भाई रिंकू मल्होत्रा जी व भाई अनिल कपूर जी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।शिविर की व्यवस्थाओंमें RWA सेक्टर -64 की टीम ने सराहनीय योगदान दिया।इस अवसर पर समाजसेवी भाजपा नेता श्री टिपरचन्द शर्मा जी ने बल्लभगढ़ में निरन्तर योग यज्ञ जैसे अच्छे कार्यक्रम करने की सराहना की तथा पार्कों के सौंदर्यकरण की बात कही। क्षेत्रीय वार्ड 45 की पार्षद श्रीमती किरणबाला जी व जेपी मास्टर ने सभी वार्ड के समुचित विकास का आश्वासन दिया तथा सभी का धन्यवाद किया। RWA सेक्टर – 64 की टीम ने स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर रमेश पहलवान, राजकिशोर दीक्षित, विपिन, मुनेश, योगेश, सुरेश, योगेश, संदीप, महिपाल, नानकचंद, ज्ञानचंद, प्रेमपाल,दिनेश राठौड़, सतवीर, हरदीप आदि की उपस्थिति रही।