योग शिविर समापन पर 21 कुण्डीय पर्यावरण शुद्धि महायज्ञ का आयोजन

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। आज पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वाधान में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पार्क, सेक्टर- 48 एसजीएम नगर फरीदाबाद में आयोजित सप्त दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का सफल समापन हो गया | योगाभ्यास के उपरान्त 21कुण्डीय पर्यावरण शुद्धि महायज्ञ किया गया जिसका सम्पादन योगाचार्य जयपाल शास्त्री एवं निष्ठा आर्या आचार्यकुलम पतंजलि योगपीठ ने कराया | योग शिविर में योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने स्वस्थ जीवन शैली, घरेलू चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, आयुर्वेद सम्बन्धी जानकारी के साथ बिभिन्न रोगों में लाभकारी योगासन, प्राणायाम आदि यौगिक क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया तथा नियमित योग कक्षा संचालित करने की प्रेरणा दी | इस अवसर पर मास्टर तेजपाल शर्मा, अंकुर सिंह ,रिंकू मल्हौत्रा, अनिल कपूर, योगाचार्य मीनू सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही | शिविर संयोजक राजेश सिंह ने अभ्यागत अतिथि महानुभावों का शाल एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया | शिविर के सफल आयोजन में दुर्गेश, अमित, रवि, जी.आर.पाण्डेय, कपूरचंद , ओमपाल, गौतम, सतीश, योगेन्द्र, विजय, हिमांशु, विजय लक्ष्मी रावत, हेमा, अंशी रावत, संध्या, रामरती, अंजू रावत, रेनू, पार्वती, इंद्रा, कंचन व सोनी आदि ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया | योग साधकों ने हवन के पश्चात् फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी।