बागोत कांवड मेले में 208 पुलिस कर्मचारी संभाल रहे सुरक्षा व्यवस्था

0

-ड्यूटी मैजिस्टेट सहित तीन इंस्पेक्टर लगातार रख रहे मेले पर नजर
-40 सीसीटीवी कैमरों के साथ डीएसपी,एसडीएम व नायब तहसीलदार कर रहे निरीक्षण  
 -डीसी ने आदेश जारी कर कनीना से गुजरने वाले भारी वाहनों पर लगाया प्रतिबंध
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत स्थित ’बाघेश्वर धाम’ में सावन माह की त्रयोदशी को आज बुधवार के दिन आयोजित होने वाले विशाल कांवड मेले में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 208 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। चाक चैबंध सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मेले के दृष्टिगत तीन इंस्पेक्टर व सात नाके लगाए गए हैं वहीं विभिन्न प्वाईटों पर करीब 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्यूटी मैजिस्टेट तहसीलदार पायल यादव के अलावा स्व्यं डीएसपी दिनेश कुमार, एसडीएम डाॅ जितेंद्र अहावत व नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल भी मेले का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की स्तर्कता के चलते अभी तक किसी भी अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेले में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से कडाई से निपटा जाएगा।
रविवार से शुरू हुआ कांवड चढाने का सिलसिला
 ईधर बाघेश्वर धाम के महंत रोशनपुरी ने बताया कि कांवड चढाने का सिलसिला रविवार से शुरू हुआ था जो अनवरत जारी है। हजारों की संख्या में शिवभक्तों की ओर से गोमुख, ऋषिकेश व हरिद्वार से लायी गयी कांवड अर्पित की जा चुकी हैं। मंगलवार रात्री से शिवभक्तों की भीड बढने की संभावना है।  
आपात सुविधाओं को हरसमय रखा जा रहा तैयार
जिला प्रशासन की ओर से मेले के दृष्टिगत बेरिकेटिंग के साथ-साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, गोताखोर एवं स्वास्थ विभाग की टीमों को हर समय तैयार रहने को कहा गया है। जलाशय में स्नान करते समय श्रधालुओं को गहरे पानी में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। स्नान घाट पर पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
कांवड मेले को लेकर जिलाधीश डा.विवेक भारती ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत कनीना शहर सहित विभिन्न सडक मार्गों पर सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया गया है। ये आदेश 23 जुलाई तक लागू रहेंगे।
फोटो कैप्शन-केएनए 22
कनीना-बाघेश्वर धाम बागोत में आयोजित कांवड मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते डीएसपी दिनेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *