भाविप की ओर से कनीना में लगाए जाएगें 200 पौधे
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल क्लब कनीना में भारत विकास परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों ने बारिश के मौसम में विभिन्न प्रजाति के दो सौ पौधे लगाने का निर्णय लिया। निकी देखरेख के लिए कृष्ण सिंह की जिम्मेदारी लगाई गई। भाविप के शाखा संरक्षक कंवर सैन वशिष्ठ ने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनके पालने की जिम्मेवारी जरूरी है। डॉ नरेन्द्र बोहरा ने कहा शाखा शाखा की ओर से समाजहित में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर मोहनसिंह, राजकुमार, जितेन्द्र,लखनलाल, राजेश कुमार, सरिता भारद्वाज, धनपत सिंह,महेश बोहारा उपस्थित थे।