लापता 2 महिलाओं को अलग-अलग स्थान से किया तलाश
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा KAT की टीम ने लापता 2 महिलाओं को अलग-अलग स्थान से तलाश किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना SGM नगर में एक अन्य 25 वर्ष की महिला की घर से बना बताए निकलने की शिकायत 02 जनवरी को प्राप्त हुई थी। जिसका मामला थाना में दर्ज किया गया था।
इसके अलावा थाना SGM नगर में ही एक 24 वर्ष की महिला के घर से बिना बताए चले जाने बारे 06 जनवरी को एक सूचना प्राप्त हुई। जिसके संबंध में थाना में मामला दर्ज किया गया था।
दोनों मामलों में अपराध शाखा KAT द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों महिलाओं को तकनीकी व गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के माध्यम से फरीदाबाद के अलग-अलग स्थान से तलाश किया है। महिलाएं अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी, जिसके कारण वे बिना बताए घर से निकल गई थी। जिनको परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।