स्नौचिंग के मामले में 2 आरोपियो किया गिरफ्तार
मंगलसूत्र व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । पुलिस की अपारध शाखाओं द्वारा पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर-48 के टीम ने स्नैचिंग के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय 18 दिसम्बर को पिंकी कुमारी वासी जमशेदपुर झारखंड ने पुलिस चौकी संजय कालोनी में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 17 दिसम्बर को पर्वतीय कालोनी से गोछी रोड पर पैदल पैदल जा रही थी। तभी रास्ते में अचानक से दो युवक एक बाईक पर आए और झप्पटा मारकर उसके गले से सोने का मगंलसुत्र छिन कर फरार हो गए। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 ने 2 आरोपियो को प्याली चौक एरिया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपिय में रवि वासी नंगला इंक्लेव सारन व पंकज वासी जवाहर कॉलोनी का नाम शामिल है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने 17 दिसम्बर को सड़क पर पैदल चल रही महिला का मंगलसूत्र छिना था और जिसको आज बेचने की फिराक में घूम रहे थे। दोनों आरोपियो से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व मंगलसूत्र बरामद कर लिया गया है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी रवि पर पूर्व में भी 2 मामले स्नैचिंग के दर्ज है। दोनों आरोपी दोस्त है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।