होडल लघु सचिवालय उपमंडल कार्यालय विधान सभा चुनाव को लेकर 18नामांकन किए दाखिल
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | होडल विधान सभा चुनाव को लेकर 12 तारीख आखरी तारीख थी आज 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया गए जिसमें 18 नामांकन दाखिल हुए और उन्हें लघु सचिवालय स्थित उप मंडल कार्यालय में होडल विधान सभा के चुनाव का नामांकन करने वालों का बृहस्पतिवार को पूरा दिन तांता लगा रहा। नामांकन को लेकर लघु सचिवालय में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रही। नामांकन जमा कराने वाले के साथ केवल दो व्यक्तियों को ही कार्यालय में जाने की अनुमति दी गई। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के प्रत्याशी सहित कुल 18 महिला पुरुष प्रत्याशियों ने उप मंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह के समक्ष अपने जमा कराए गए, जिनमें उदयभान ने कांग्रेस पार्टी,हरेंद्र ने भाजपा,सतबीर ने जजपा,सुनील कुमार ने इनेलो तथा आप पार्टी से मनोहर के अलावा डा. नवीन रोहिल्ला निर्दलीय , देवेश कुमार,कुलदीप कुमार,यशवीर,ऊषमा देवी,जगप्रिय,सुनीता देवी,अनिल कुमार,रजनी,राजपाल,प्रतीक रोहिल्ला,नीरज तथा धमेंद्र गौतम ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन जमा कराए। उप मंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह ने बताया कि 5 सितम्बर से 12 सितम्बर तक होडल विधान सभा से कुल 18 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कराए हैं। नामांकन की प्रक्रिया 5 सितम्बर से शुरु हुई थी, जो 12 सितम्बर सांय 3 बजे समाप्त हो गई। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की समीक्ष कर उनकी छंटनी की जाएगी। 16 सितम्बर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी की 16 सितम्बर तक कोन प्रत्यासी चुनावी मैदान में रहेगा कोन अपना नामांकन वापस लेगा