ग्राम सचिव लगवाने के झांसा देकर साढे 18 लाख रूपये ठगे
पुलिस ने गाहडा गांव के तीन व्यक्तियों के खिलाफ किया केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | ग्राम सचिव के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर साढे 18 लाख रूपये की ठगी करने के आरोप में कनीना थाना पुलिस ने गाहडा गांव के तीन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में ककराला गांव निवासी रघुबीर सिंह निवासी ने उप पुलिस अधीक्षक,कनीना को दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने गाहडा गांव में माता का मंदिर बनाया हुआ है। जहां आने-जाने से उनकी मुलाकात उनसे हुई। जिन्होंने रघुवीर सिंह को बताया कि उनकी रेलवे के उच्च अधिकारियों से जान पहचान है ओर वे उसके लडके को हरियाणा सरकार के अंतर्गत ग्राम सचिव के पद पर नौकरी लगवा देगें। इसके बदले उन्हें 20 लाख रूपये देने होगें। दोनों पक्षों में सहमति होने के बाद दिसंबर 2021 में 6 लाख रूपये सज्जन कुमार वासी गाहडा के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए गए। इसके बाद उन्होंने नौकरी लगवाने का पूरा आश्वासन देकर बाकी रकम एकमुश्त देने को कहा। 15 दिसंबर 2021 को दूसरा आरोपी पवन उनके घर आया ओर इंद्रपाल नांगल व मामचंद सुंदरह की उपस्थित में साढे 12 लाख रूपये नकद लेकर गया। इस प्रकार दो ट्रांजेक्सन के मामध्यम से वे साढे 18 लाख रूपये ऐंठ ले गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने लडके को शीघ्रता से नौकरी पर भेजने की बात कहकर शेष रकम भी तैयार रखने को कहा। उसके बाद आरोपियों से नौकरी के संदर्भ में उनसे कनीना बस स्टैंड स्थित उनकी दुकान पर जाकर पूछताछ करता रहा। जिस पर वे आजकल का बहाना बनाते रहे। अंत में न तो उनके लडके को नौकरी पर लगवाया गया और ना ही रकम वापिस दी गई। रकम वापिस मांगने पर धमकी भी दी गई। पुलिस ने रघुवीर सिंह की शिकायत पर साढे 18 लाख रूपये की ठगी करने के आरोपियों पवन कुमार, सज्जन कुमार, अशोक कुमार वासी गाहडा, थाना कनीना के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि ककराला के रघुबीर सिंह की शिकायत मिलने पर ठगी करने के तीन आरोपियों पवन कुमार, सज्जन कुमार, अशोक कुमार के खिलाफ धोखाधडी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कया गया है। परिवाद की गहनता से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।