17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक होगा जिला में सेवा पखवाड़ा का आयोजन : उपायुक्त अखिल पिलानीे

– सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में स्वच्छता, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह में सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक बड़े स्तर पर किया जाएगा। उपायुक्त नूंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य जागरूकता और जनभागीदारी को बढ़ावा देना है।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि मेगा क्लीनलिनेस ड्राइव के तहत 17 सितम्बर से सभी नगर परिषदों व समितियों को अपने क्षेत्र में सफाई अभियान आयोजित कर सार्वजनिक स्थलों को साफ करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कार्य प्राथमिकता से होगा। नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक वार्ड को ‘ज़ीरो वेस्ट मॉडल’ के रूप में विकसित करने की पहल की जाएगी। पोस्टर, बैनर और पीपीई किट वितरित कर जागरूकता फैलायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि वन विभाग के साथ समन्वय कर जिले के उपयुक्त स्थलों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। कॉलोनियों, स्कूलों, पार्कों और सड़क किनारों पर अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
उपायुक्त अखिल पिलानीे ने कहा कि सड़क सौंदर्यीकरण पहल के अंतर्गत नगर परिषदों को सड़क किनारों की पहचान कर सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। दीवार लेखन, एन्टी-डिफेसमेंट अभियान तथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि 17 से 25 सितम्बर जिले के सभी स्कूलों में नारा लेखन, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएँ “पर्यावरण बचाओ” और “स्वच्छता” विषय पर आयोजित की जाएँगी। छात्रों को कचरा प्रबंधन केंद्रों का भ्रमण कर जागरूक किया जाएगा।
25 सितम्बर से विशेष श्रमदान अभियान चलाया जाएगा जिसमें सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएँगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नूंह द्वारा चिकित्सा परीक्षण, स्वास्थ्य स्क्रीनिंग और आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। सभी विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर शिविरों का आयोजन करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला नगर आयुक्त नूंह सेवा पखवाड़ा अभियान के समग्र प्रभारी होंगे। सभी उपमंडल अधिकारी अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करें।