मोडी में भोले बाबा का 16वां मेला 5 को
-खेलकूद प्रतियोगिता सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे की रहेगी व्यवस्था
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव मोडी में मंगलवार, 5 अगस्त को भोले बाबा के 16वें मेले का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सरपंच रामनिवास ने बताया कि इस मेले के मुख्यातिथि पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जेपी यादव होगें। मेले में खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारा भी होगा। उन्होंने बताया कि खेलों में कबड्डी ओपन व 48 किलोग्राम भार वर्ग, लंबी कूद,उंची कूद, रस्साकसी, लडकियों व महिलाओं की दौड शामिल हैं जिनमें विजेता व उपविजेता टीमों व प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। रंगरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरेश बेनीवाल, पवन डागर, अजय, निशा जांगडा, गीता चैधरी, छाया, पंकज व मानवी श्रोताओं का मनोरंजन करेगें। मेले में सुबह से सांय तक भंडारा चलेगा जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।