नूंह जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से 16,4840 लाभार्थियों को मिल रहा लाभ : उपायुक्त अखिल पिलानी
– समाज के कमजोर, जरूरतमंद और वंचित वर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है योजनाओं का उद्देश्य
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि नूंह जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत कुल 16,4840 पात्र लाभार्थियों को नियमित रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के कमजोर, जरूरतमंद और वंचित वर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
उपायुक्त ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत जिले में 92478 वरिष्ठ नागरिकों को लाभ दिया जा रहा है, जबकि दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 8287 लाभार्थी तथा विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 2,5503 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। इसी प्रकार निराश्रित बच्चों के लिए वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत 6,501 बच्चों को सहायता दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना से 286 लाभार्थी जुड़े हुए हैं, वहीं गैर-विद्यालय जाने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए सहायता योजना के तहत 119 बच्चों को सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त हाइट कमी (ड्वार्फ) से ग्रसित 2 लाभार्थियों को भी सहायता दी जा रही है।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने जानकारी दी कि विधुर एवं अविवाहित व्यक्तियों के लिए वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत 961 लाभार्थी शामिल हैं। वहीं स्टेज-III एवं IV कैंसर रोगियों के लिए सहायता योजना के अंतर्गत 119 मरीजों को आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। हरियाणा गौरव सेनानी सम्मान योजना के तहत 30,584 स्वतंत्रता सेनानियों/आश्रितों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत भी पात्र लाभार्थियों को सहायता प्रदान की जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि कोई पात्र व्यक्ति अभी तक इन योजनाओं से नहीं जुड़ा है तो वह संबंधित विभाग या सरल केंद्र के माध्यम से आवेदन कर लाभ।
