मेवात जिले से 15000 सदस्यों को जेजेपी से जोड़ा जाएगा: जिला प्रभारी राजेश भारद्वाज

0

15 जून से 30 जुलाई तक चलेगा सदस्यता अभियान: उपेंद्र सिंह कादियान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |जिला पदाधिकारी मीटिंग में लिया फैसला,तय सीमा में करेंगे सदस्यता अभियान को पूरा:जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन
हर महीने की 10 तारीख को पार्टी पदाधिकारियों जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा 
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा कराए कार्यों व जेजेपी नीतियों को पहुंचागें जन-जन तक
बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारी का भी किया सम्मान

जननायक जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान की सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक जिला नूंह में नई अनाज मंडी स्थित जेजेपी जिला कार्यालय पर सोमवार को रखी गई। जिसमें जिला प्रभारी राजेश भारद्वाज एवं उपेंद्र सिंह कादियान ने मीटिंग को संबोधित किया। इसमें जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरुद्दीन सहित जेजेपी के मुख्य पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारी का सम्मान करने के उपरांत जिला प्रभारियों ने संयुक्त बयान देते हुए कहा कि जेजेपी द्वारा हरियाणा प्रदेश स्तर पर 15 जून से 30 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जेजेपी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार हर हल्के में 5000 सदस्य बनने हैं यानी मेवात की तीनों विधानसभाओं से 15000 सदस्य जननायक जनता पार्टी से जोड़े जाएंगे। मेवात के सभी नेतागण व पदाधिकारी यह कोशिश करें कि तय सीमा के अंदर नए सदस्य को जोड़ने का काम पूरा करें और जननायक जनता पार्टी की नीतियों व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए जनहित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने अपने जिले के लोगों की तरफ से यह आश्वासन दिया कि सदस्यता अभियान को सर्वप्रथम पूरा करने का कार्य मेवात के द्वारा किया जाएगा। नासिर हुसैन ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र से 100-100 मेहनती महिलाएँ को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। जिसका समर्थन फिरोजपुर झिरका हलका प्रधान वसीम अहमद, हलका प्रधान आस मोहम्मद व हलका प्रधान पुनहाना डॉक्टर तैयब हुसैन ने हाथ उठाकर किया।प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि मीटिंग में साकिर हुसैन सालाहेड़ी, डाक्टर सागर, आफताब अहमद,देविंदर कुरथला, आमीन बझेडा, आस मोहम्मद आकेडा़, लख्खू सरपंच दिहाना, राहुल सरपंच उदाका, आरिफ़ जयसिंहपुर,ताहिर नौशेरा, संजय बझेडा, आमीन देवला, सहाबूद्दीन घासेडा, हामिद, ठेकेदार सब्बू अड़बर राजू नगली करार खान आदि अनेक कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *