पलवल खेल कूद प्रतियोगिता में 150 लड़के लड़कियों ने भाग लिया 

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | पलवल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आज जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के करीब 150 लडक़े व लड़कियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार,योगाचार्य डॉ.रामजीत सिंह,योगाचार्य गुरमेश शात्री भी मौजूद थे। जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल विभाग पलवल द्वारा लडक़े व लड़कियों के लिए जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्टेडियम पलवल में किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान योगा के विभिन्न इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे जैसे ट्रेडिशनल योगासन, आरटिस्टिक सिंगल, आरटिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर शामिल है।

प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को राज्य स्तर पर खेलने के लिए भेजा जाएगा। योगाचार्य गुरमेश ने बताया कि जिला खेल विभाग द्वारा योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जोकि अलग-अलग आयु वर्गों 9 से 14, 14 से 18, 18 से अधिक और 28 वर्ष आयु वर्ग में करवाए गए है। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक हजार, 700 व 500 रुपए नकद इनाम दिया जाएगा। योग खिलाड़ी विधि ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित योग प्रतियोगिता में भाग लिया है। इन प्रतियोगिताओं के प्रत्येक आयु वर्ग से 9 लडक़े व 9 लड़कियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता ने भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। योग खिलाड़ी प्राची ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया है। सरकार योग को बढ़ावा दे रही है। जिला स्तर पर विजेता खिलाडिय़ों को नकद पुरूस्कार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *