स्टील कॉइल सप्लाई के नाम पर 15.75 करोड़ की ठगी…

0

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद
। स्टील कॉइल सप्लाई के नाम पर 15 करोड़ 75 लाख रुपये की बड़ी आर्थिक ठगी करने वाले दो आरोपितों को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) बल्लभगढ़ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान रवि गुप्ता (73) और उसके बेटे सलील गुप्ता (40) के रूप में हुई है, जो नई दिल्ली के निवासी हैं और M/S Swadesh Green Infra Ltd. कंपनी के डायरेक्टर हैं।

कैसे हुई ठगी?

पुलिस के अनुसार, पीड़ित कंपनी के प्रतिनिधि ने थाना सेक्टर-8 में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक,
2 अगस्त 2024 को रवि गुप्ता और सलील गुप्ता ने खुद को स्टील व्यवसायी बताकर पीड़ित कंपनी से संपर्क किया।
उन्होंने दावा किया कि HR Coil Steel Sheet के व्यापार में साझेदारी कर दोनों कंपनियां अच्छा लाभ कमा सकती हैं।

आरोपितों ने HR कॉइल की एडवांस बुकिंग के नाम पर शिकायतकर्ता कंपनी से 4.5 करोड़ रुपये मांगने की शुरुआत की।
बाद में तीन अलग-अलग बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से पीड़ित कंपनी ने आरोपितों की कंपनी के खाते में कुल ₹15,75,00,000 (15.75 करोड़) रुपये भेज दिए।

लेकिन रकम हासिल करने के बाद आरोपितों ने कोई भी HR कॉइल स्टील शीट सप्लाई नहीं की, और यह स्पष्ट हुआ कि पूरा व्यापार प्रस्ताव एक सुनियोजित ठगी थी।

कंपनी घाटे में, कर्ज चुकाने के लिए बनाया ठगी का प्लान

जांच में सामने आया कि आरोपितों की कंपनी काफी समय से घाटे में चल रही थी और उन पर भारी कर्ज था।
कर्ज से निकलने के लिए बाप-बेटे ने ठगी की योजना बनाई और शिकायतकर्ता कंपनी को स्टील व्यापार का झांसा देकर बड़ी रकम हड़प ली।

पुलिस की कार्रवाई

आर्थिक अपराध शाखा बल्लभगढ़ की टीम ने तकनीकी और वित्तीय जांच के बाद रवि गुप्ता और सलील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

डीसीपी आर्थिक अपराध का बयान

डीसीपी आर्थिक अपराध अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे पूछताछ कर ठगे गए पैसों की रिकवरी और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *