15 दिन में हरि नगर पार्ट-1 के लोगों को मिलेगी सीवरेज समस्या से निजात : नरेंद्र गुप्ता
. विधायक नरेंद्र गुप्ता ने 42 लाख की लागत से किया इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता हरि नगर पार्ट-1 पहुंचे जहां उन्होंने इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और कई समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों से मौके पर ही बात की और समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर विनोद प्रधान, श्रीचंद गौतम, प्रवीन चौधरी, यशराज जाजौरिया, संजीव मास्टर, शीतल जैन, नरेश अग्रवाल, ओमवती, पिंकी, लेखीराम, श्री चौधरी, सतेंद्र, ज्ञानचंद, राम अशरेजा आदि मौजूद रहे। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 42 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य को आज शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य रोड जो डेयरी योजना में जाएगी, उसे भी जल्द शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि उक्त क्षेत्र में मेन हॉल काफी नीेचे हैं। ऐसे में उन्हें ऊंचा करके सीमेंटेड रोड बनाने का कार्य किया जाएगा। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हरी नगर पार्ट-1 से यह रोड ओल्ड खेड़ी रोड तक मिल जाएगा जिससे लोगों का आवागमन सुगम होगा। साथ ही सीवरेज की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह समस्या आई है तथा अधिकारियों को इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। हरि नगर पार्ट-1 को ट्रैंचलैस करवाकर सीवर लाइन को बादशाहपुर एसटीपी की ओर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 15 दिन में काम पूरा हो जाएगा और लोगों को सीवरेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
कैप्शन : हरि नगर पार्ट-1 में इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते विधायक नरेंद्र गुप्ता साथ में स्थानीय लोग।