हेल्थ चेकअप कैंप मैं हुई 142 लोगों की जांच

समाचार गेट/ सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा सिंगला धर्मशाला में एस्कॉट हॉस्पिटल के सहयोग से एक हेल्प चेक अप कैम्प लगाया गया शिविर का शुभारंभ पार्षद दीपक यादव द्वारा किया गया कैंप 142 लोगों की जांच की गई जिसमें हार्ट, हड्डियों से संबंधित, डायबिटीज व आंखों की जांच की गई 40 लोगों की ECG. और 70 लोगों की ब्लड शुगर की जांच की गई ट्रस्ट समय समय पर सामाजिक स्थान के कार्य करता रहता है इस अवसर पर अनिल वशिष्ठ ,श्री संजीव त्यागी, दीपू ठाकुर, गोपाल गोयल, नीरज, प्रदीप, दीपक ,भारत, हर्ष व ट्रस्ट के सभी सदस्यों मौजूद है