प्रदूषण फैलाने एंव खुले में कचरा फेंकने के मामले में किए 14 चालान

0

-शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल बनाए रखने में निगम का करें सहयोग है: धीरेंद्र खड़गटा
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद।
नगर निगम फरीदाबाद ने निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा-निर्देशों तथा एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के नियमों को ध्यान में रखते हुए शहर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के उल्लंघनों पर कुल 143 चालान किए गए हैं। स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह ने बताया कि यह प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई में सड़कों, नालों, सीवर, खाली प्लॉट व सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने, निर्माण एवं विध्वंस (C&D) मलबा अनधिकृत स्थानों पर डालने, प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग/भंडारण, खुले में कचरा व गार्डन वेस्ट जलाने, पोस्टर-बैनर चिपकाने, पेयजल के दुरुपयोग सहित अन्य स्वच्छता संबंधी उल्लंघन शामिल हैं। सबसे अधिक चालान सार्वजनिक स्थानों पर कचरा/मलबा डंपिंग से जुड़े मामलों में किए गए।

निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आमजन से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल बनाए रखने में निगम का सहयोग करें तथा नियमों का पालन सुनिश्चित करें।

निगम के स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरती जा रही है और आगे भी निरीक्षण व चालान की कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें, प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग न करें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *