कनीना में आयोजित समाधान शिविर में पंहुची 135 शिकायतें
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडीएम कार्यालय कनीना में आयोजित होने वाले समाधान शिविर में अब तक 135 शिकायतें पंहुची। जिनमें अधिकांश परिवार पहचान पत्र, बिजली-पानी तथा मकान मरम्मत से सम्ंबधित थी। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकांश शिकायतों का समाधान किया जा चुका है तथा कुछ का कार्य प्रगति पर है। सोमवार को करीरा के ग्रामीणों ने गांव में बने जोहड के ओवरफ्लो होने की समस्या रखी। जिस पर जोहड के पानी की निकासी का आश्वासन दिया। समाधान शिविर में प्रतिदिन ग्रामीण समस्याएं लेकर पंहुच रहे हैं। इस मौके पर उपमंडल स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।