नूंह में 4 परीक्षा केंद्रों पर 1329 परीक्षार्थी देंगे नीट परीक्षा- 2025: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

0

-आज आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूर्ण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम मीणा ने बताया कि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा इस बार नीट परीक्षा के लिए जिला नूंह में भी परीक्षा केंद्र बनाने की मंजूरी दी है। इसी के मद्देनजर कल 4 मई को नीट की परीक्षा जिले में 4 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर बाद 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें एक हजार 329 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि जिला नूंह के सभी परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा-2025 को नकल रहित व पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। सभी केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक सहित जरूरी स्टाफ व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

उपायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात रहने वाले स्टाफ का आह्वान किया कि वे परीक्षा केंद्रों के अंदर एनटीए द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही सुचारू ढंग से परीक्षा आयोजित करवाएं। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पूरा समय चलने चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए, जिसमें बिजली, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता शामिल हो। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने कहा कि केंद्र में मोबाइल सहित कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्ण रूप से बैन रहेंगे। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की निगरानी होगी तथा सभी 4 परीक्षा केन्द्रों की हर गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सभी सेंटर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। किसी भी रूप से परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है।

नीट-2025 परीक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने नीट परीक्षा-2025 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के खंड 16(1) व 17(2) के तहत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के तहत बीडीपीओ इंडरी राजेश टीवाना को जीएमएसएसएस -1 में बने परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। नायब तहसीलदार तावड़ू जतिंदर गिल को जीएमएसएसएस -2 में बने परीक्षा केंद्र पर व डीआरओ जोगेंद्र शर्मा को शहीद लेफ्टिनेंट किरण सिंह शेखावत महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में बने परीक्षा केंद्र पर व डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर नूंह प्रदीप को राजकीय आईटीआई मरोड़ा में बने परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। बीडीपीओ तावड़ू अरुण कुमार व डीएसडब्ल्यूओ नूंह सरफराज खान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में रिजर्व रखा गया है। एसडीएम नूंह अश्विनी कुमार परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed