सेवा भारती की ओर से कनीना में आयोजित मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में 130 जरूरतमंद व्यक्तियों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना मंडी स्थित लाला शिवलाल की धर्मशाला में रविवार को सामाजिक संस्था सेवा भारती की ओर से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 130 जरूरतमंद व्यक्तियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इस शिविर में रेवाडी व महेंद्रगढ के निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने हृद्य रोग, नेत्र रोग, हड्डी एवं जोड रोग, स्त्री रोग, सामान्य रोग, नवजात शिशु एवं बाल रोग सम्बंधी विकारों की पहचान कर उपचार किया। शिविर में ईसीजी, बीपी व शूगर की भी जांच की गई।
योगेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष वर्मा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ अनिल शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा यादव,डॉ दीपक भारद्वाज, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विनीता यादव तथा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शिवकुमार गोयल, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष व डॉक्टर जयश्री ने योगदान दिया। इस अवसर पर डॉ वेद प्रकाश शर्मा, नरेश शर्मा, श्याम सुंदर बंसल,राकेश कुमार,मोहन सिंह, शिव कुमार, शिबू पंसारी, नवीन मित्तल, सुरेश कुमार सहित प्रबुधजन उपस्थित थे।
कनीना-कनीना मंडी में आयोजित शिविर में जरूरतमंद व्यक्तियों के स्वास्थ की जांच करते चिकित्सक।