पानी और सीवर कनेक्शन को वैध के लिए आज कैंप में आए 128 आवेदन,
City24News/ओम यादव
फरीदाबाद, | सरकार की नई वॉटर पॉलिसी के तहत नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा-निर्देशों पर तथा निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार पानी और सीवर कनेक्शनों को वैध और नया कनेक्शन कराने के उद्देश्य से नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी कुल 3 स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित किए गए।
निगम के एडवाइजर अनिल मेहता ने जानकारी दी कि विभिन्न कैंप में आज 128 आवेदन प्राप्त हुए।
नगर निगम द्वारा पानी और सीवर के लिए दिए जा रहे कनेक्शन में लोगों को काफी राहत मिल रही है लोगों को अब इधर-उधर चक्कर न काटकर सीधे कनेक्शन की फाइल जमा हो जाती है।
पानी और सीवर का कनेक्शन लेने आए स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है एक स्थान पर ही आकर पानी का कनेक्शन की फाइल मंजूर हो रही है और यहां कर्मचारी भी उन्हें पूरा सहयोग करते हुए दिखाई दिए हैं।
इन कैंपों का आयोजन नागरिकों को एक ही स्थान पर पानी एवं सीवर कनेक्शन से संबंधित समस्याओं के समाधान और वैधीकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया, जिससे आमजन को निगम कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
कैंपों में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने पानी और सीवर कनेक्शनों को नियमित/वैध कराने की प्रक्रिया पूरी की। निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही आवेदन स्वीकार कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
